ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (2 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए कैन फिन (Can Fin), अरविंद (Arvind), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), चोलामंडलम (Cholamandalam) और हैर्रीसंस (Harrisons) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कैन फिन(1,581.15) को 1625.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1547.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अरविंद(352.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 364.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 344.00 रुपये होगा। अरबिंदो फार्मा(669.05) को 685.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 660.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने चोलामंडलम(945.35) को 980.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 925.00 रुपये का है। उन्होंने हैर्रीसंस(68.60) को 75.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 65.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)
Add comment