एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (25 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International), आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), राइट्स (RITES), एस्ट्रल (Astral) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इरकॉन इंटरनेशनल (51.50) को 55 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 48 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (293.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 325 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 270 रुपये होगा। राइट्स (309) को 328 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 295 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एस्ट्रल (2,192.55) को 2,275 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,130 रुपये का है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,214.25) का शेयर 1,265 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,170 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2021)
Add comment