एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (09 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए बालाजी अमाइंस (Balaji Amines), बीएसई (BSE), उनो मिंडा (UNO Minda), डेल्हीवेरी (Delhivery) और स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
इन सौदों के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह इस प्रकार है :
Scrip Close Call Stop Loss Target
Balaji Amines 2,357.35 BUY 2,285.00 2,440.00
BSE 535.85 BUY 510.00 565.00
UNO Minda 529.75 BUY 513.00 549.00
Delhivery 372.05 BUY 354.00 394.00
Sterlite Technologies 167.80 BUY 160.00 177.00
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 मई 2023)
Add comment