रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : सिंतबर में पेट्रोलियम कंपनी बीपी (BP) के मलेशिया स्थित पेट्रोरसायन संयंत्र के अधिग्रहण के बाद कंपनी मलेशिया में अपने निवेश को बढ़ाना चाहती है।
कंपनी जल्द ही मलेशिया में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ा सकती है। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:22 बजे 0.61% की कमजोरी के साथ 831.95 रुपये पर है।
सन फार्मा (Sun Pharma): सन फार्मा की सब्सीडियरी कराको फार्मास्युटिकल्स (Caraco pharmaceutical) द्वारा अमेरिकी कंपनी डीयूएसए फार्मास्युटिकल्स (DUSA pharmaceutical) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। सन फार्मास्युटिकल अपनी विस्तार योजना के तौर पर बड़े अधिग्रहण करने पर भी विचार कर रही है। बीएसई में आज के कारोबार में गिरावट का रुख है। सुबह 10:22 बजे 0.45% के नुकसान के साथ यह 743.10 रुपये पर है।
एमसीएक्स-एसएक्स (MCX-SX) : एमसीएक्स को सेबी(SEBI) से नये उत्पाद श्रेणी के संचालन के लिए मंजूरी मिल गयी है। गौरतलब है कि इक्विटी, थोक ऋण और ब्याज दर डेरिवेटिव्ज जैसे नये उत्पाद श्रेणियों के संचालन के लिए यह मंजूरी मिली है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:22 बजे 1.51% की बढ़त के साथ यह 1,528.60 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)
Add comment