बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आयी है।
मगर इसके बावजूद घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की है। लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।
मंगलवार की तरह बुधवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 71.99 रुपये और डीजल का भाव 65.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.81 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पेट्रोल के दाम मुम्बई में 77.65 रुपये और चेन्नई में 74.78 रुपये प्रति लीटर हैं।
वहीं डीजल की कीमतें मुम्बई में 68.60 रुपये और चेन्नई में 69.13 रुपये प्रति लीटर हैं।
गौरतलब है कि दैनिक गतिशील मूल्य निर्धारण व्यवस्था के अनुसार घरेलू ईंधन की कीमतें रुपये के मूल्य के अलावा, 15 दिनों के औसत पर अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतों पर निर्भर करती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि देश की आवश्यकता का एक बड़ा हिस्सा आयात के जरिये पूरा किया जाता है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)