Nifty-Bank Nifty Analysis : बाजार में अभी सतर्कता जरूरी, शुक्रवार से संभल सकते हैं हालात
Expert Shomesh Kumar : अभी तक बाजार में मुझे कोई बड़ी दिक्कत नहीं लग रही है। बाजार मासिक निप्टान के दबाव की वजह से हो सकता है कि संभल नहीं पा रहा हो। इसलिए मुझे लगता है कि शुक्रवार से बाजार में हालात संभलते हुए दिख सकते हैं। लेकिन जब तक ऊपर के कुछ अहम स्तर नहीं निकल जाते हैं, तब तक सतर्कता बरतना जरूरी है।