पार्थ पटेल : मेरे पास पनामा पेट्रोकेम के शेयर 325 रुपये के भाव पर हैं। इस पर आपकी क्या राय है?
Expert Shomesh Kumar : इस स्टॉक में माँग बनी है 280 रुपये से 290 रुपये के दायरे में और ये तब तक बनी रहेगी, जब तक ये 300 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है। इसमें 315 रुपये से सहारा बन रहा है, जो 300 रुपये तक रहेगा। ये इस दायरे में कहीं पर भी सपोर्ट ले सकता है। इसके बाद कंसोलिडेट करेगा और फिर आगे बढ़ेगा। लेकिन ये 300 रुपये के नीचे फिसल गया तो फिर इसकी रफ्तार खत्म हो जायेगी और ये 280 रुपये तक गिर सकता है।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)