MidCap & Small Cap Index Analysis: स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक में पैसा लगाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि सबसे पहले क्षेत्रीय आवंटन में बदलाव करना जरूरी है। ये इसलिए भी जरूरी है कि अगर निफ्टी में 5-7% का रनिंग करेक्शन आता है, तो मिडकैप/स्मॉलकैप सूचकांक में 10-15% तक का करेक्शन होगा। इसके हिसाब से हाथ में पैसा रखना जरूरी है। इसलिए 10-15% तक नकद (कैश) हाथ में रखना अच्छा रहेगा।