महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) : अगले पाँच-छह वर्षों में अपनी दक्षिण कोरियाई कंपनी सैंगयॉन्ग मोटर (Ssangyong Motor) के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लगभग 900 डॉलर निवेश करेगी।
जिसके तहत तीन नये व्हीकल्स प्लेटफॉर्म और छह इंजन का निर्माण किया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। सुबह 9:27 बजे 0.80% की बढ़त के साथ यह 973 रुपये पर है।
आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) : कंपनी अपने खुदरा व्यापार से बाहर निकलने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि खुदरा क्षेत्र की वजह से कंपनी के कर्जों में बढ़ोतरी हुई है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:28 बजे 2.47% की बढ़त के साथ यह 12.443 रुपये पर है।
कोल इंडिया (Coal India): कंपनी को आबंटित की गयी 119 कोयला खदानों में से तीन परियोजनाओं में से अगले पाँच वर्षों में उत्पादन शुरू हो जायेगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी सरकार को दी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:29 बजे 2.16% की बढ़त के साथ यह 371.65 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2013)
Add comment