नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड (Tata Consultancy Services Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1400 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:04 बजे कंपनी का शेयर 19.40 रुपये यानी 1.45% की बढ़त के साथ 1353.70 रुपये पर है।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3434 करोड़ रुपये से 3.4% बढ़कर 3550 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर भी कंपनी ने मुनाफे में 26.7% की बढ़ोतरी दिखायी है। टीसीएस की तिमाही आधार पर आमदनी 2.9% बढ़कर 16,070 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर आमदनी 21.7% बढ़ी है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में टीसीएस का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 18.10 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 14.30 रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा ठेका देने वाले 2 नये ग्राहक जोड़े हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2013)
Add comment