शुक्रवार 4 मार्च को लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालाँकि पिछले तीन दिनों में लगातार दिख रही जोरदार तेजी की तुलना में आज के कारोबार में बाजार एक दायरे के अंदर चलता रहा। इसके प्रमुख सूचकांक लाल और हरे निशान में झूलते रहे।
अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39 अंक चढ़ कर 24,646 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 24,719 तक ऊपर गया। वहीं इसका दिन का निचला स्तर 24,532 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 10 अंक की बढ़त के साथ 7.485 पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग, ऑयल और गेस के शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी 5 फरवरी 2016 के बाद आज अपने सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में यह 7,505 अंक तक चढ़ा और नीचे की ओर 7,444 अंक तक गया।
छो़टे-मँझोले शेयरों में भी तेजी रही। बीएसई मिडकैप 1.13% और बीएसई स्मॉल कैप 0.75% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.90% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.96% की मजबूती रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 4.03%, कोल इंडिया में 3.30%, टाटा मोटर्स में 2.14%, सिप्ला में 2.06% और ओएनजीसी में 1.75% की बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 1.51%, एशियन पेंट्स में 1.48%, मारुति में 1.28%, एलऐंडटी में 1.03%, भारती एयरटेल में 1.00% और विप्रो में 0.98% की गिरावट रही। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर रहे और 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। महाशिवरात्रि के अवसर सोमवार 07 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी रहेगा। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2016)
Add comment