इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल और इसकी अहमियत को देखते हुए एयर इंडिया ने एक नई शुरुआत की है। भारतीय विमानन कंपनी ने अपनी कुछ उड़ानों में इंटरनेट की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। यानी अब विमान यात्री उड़ान के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सबसे पहले लुफ्थांसा ने साल 2002 में अपनी हवाई यात्राओं में इंटरनेट की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद दुनिया की बाकी एयरलाइंस ने भी ये सुविधा देनी शुरू कर दी। लेकिन भारत में इस तकनीक को पिछले साल ही मंजूरी मिली क्योंकि कुछ नियमों की वजह से देरी हो गई थी।
साल 2024 के अंत में सरकार ने हवाई यात्रा से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए। इन बदलावों की वजह से अब एयरलाइंस प्लेन में इंटरनेट की सुविधा दे सकती हैं। एयर इंडिया ने इस फैसले का स्वागत किया और एक जनवरी 2025 को ऐलान किया कि कंपनी अपनी घरेलू उड़ानों में वाई-फाई सेवा शुरू करेगी।
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के एयरबस ए 350, बोइंग 787-9 और कुछ चुनिंदा एयरबस ए 321 नियो विमानों में अब वाई-फाई की सुविधा होगी। ऐसे में अब यात्री हजारों फीट की ऊँचाई पर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि देख सकते हैं। यह सर्विस लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे वाई-फाई सपोर्टेड डिवाइस वाले यात्रियों के लिए मुफ्त होगी।
कैसे करें सर्विस का इस्तेमाल
- एयर इंडिया के वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर वाई-फाई को ऑन करना होगा।
- इसके बाद वाई-फाई सेटिंग पर जाकर 'एयर इंडिया वाई-फाई' नेटवर्क चुनना होगा।
- फिर ब्राउजर में एयर इंडिया पोर्टल पर री-डायरेक्ट होने के बाद अपना पीएनआर और अंतिम नाम (लास्ट नेम) दर्ज करना होगा।
- अब आप अपने डिवाइस पर कंप्लीमेंट्री इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)