सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार में तेजी और कच्चे तेल के भाव में बढ़त आने से बाजार में तेजी देखने को मिली।
वहीं एफएमजी और फार्मा शेयरों में बढ़त से भी बाजार को गति मिली। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 94.65 अंक (0.38%) चढ़ कर 24,717.99 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 24,817.80 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,552.26 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 24.05 अंक (0.32%) की बढ़त के साथ 7,510.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,543.95 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,460.60 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में मिल-जुला रुझान रहा। बीएसई मिडकैप में 0.08% की मजबूती रही। वहीं बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की कमजोरी आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 में 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.52% की गिरावट रही।
आज के कारोबर में ल्युपिन 2.01%, अदाणी पोर्ट्स 1.81%, टाटा मोटर्स 1.61%, आईटीसी 1.60%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.38% और विप्रो 0.91% बंढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 0.98%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.77%, बीएचईएल में 0.67%, टाटा स्टील में 0.57%, एनटीपीसी में 0.51% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.50% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर रहे और 22 लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)
Add comment