सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 86.29 अंक (0.35%) चढ़ कर 24,804.28 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 24960.51 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24734.04 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 28.55 अंक (0.38%) की बढ़त के साथ 7,538.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,583.70 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,515.05 रहा। धातु, ऊर्जा और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के सूचकांक को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.31% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.41% की मजबूती आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 में 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.43% की बढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबर में आईसीआईसीआई बैंक 3.70%, टाटा मोटर्स 3.36%, बीएचईएल 1.88%, ओएनजीसी 1.51%, गेल 0.94% और भारती एयरटेल 0.90% बंढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 6.96%, में 0.77%, टीसीएस में 0.88%, महींद्रा ऐंड महींद्रा में 0.73%, सन फार्मा में 0.43%, बजाज ऑटो में 0.42% और विप्रो में 0.25% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से36 शेयर हरे निशान पर रहे और 14 लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment