वैश्विक बाजारों में तेजी और कच्चे तेल के भाव में मजबूती आने के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,677.37 अंक की तुलना में आज 52.1 अंक चढ़ कर 24,729.41 पर खुला। शुरुआती कारोबार में लगभग 10.05 बजे सेंसेक्स 104.16 अंक (0.70%) की बढ़त के साथ 24,781.53 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 34.20 अंक (0.46%) की मजबूती के साथ 7,546.75 पर चल रहा है।
शुरूआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.46% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.17% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.37% की मजबूती देखी जा रही है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 1.87%, बीएचईएल में 1.44%, विप्रो में 1.37%, ऐक्सिस बैंक में 1.11%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.09% और इन्फोसिस में 1.07% की मजबूती है। दूसरी ओर ल्युपिन में 3.79%, सन फार्मा में 2.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.18%, डॉ, रेड्डीज में 0.61%, सिप्ला में 0.51% और आईटीसी में 0.28% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 39 शेयरों में बढ़त है जबकि 11 शेयरों में गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)
Add comment