हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,337.56 अंक की तुलना में 79.55 अंक चढ़ कर आज 25,417.11 पर खुला। शुरुआती कारोबार में लगभग 10.12 बजे सेंसेक्स 73.16 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 25,264.40 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 21.40 अंक (0.28%) की कमजोरी के साथ 7,695.10 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में गिरावट है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.39% और बीएसई स्मॉल कैप 0.33% नीचे चल रहा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.46% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.33% की गिरावट है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 1.24%, अदाणी पोर्ट्स में 1.05%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.82%, मारुति में 0.78%, टीसीएस में 0.71% और डॉ रेड्डीज में 0.68% की मजबूती है। दूसरी ओर सन फार्मा में 1.84%, ऐक्सिस बैंक में 1.41%, एचडीएफसी में 1.35%, टाटा मोटर्स में 1.35%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.20% और बीएचईएल में 1.16% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 32 शेयरों में गिरावट है और 17 शेयरों में बढ़त है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment