वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,338.58 अंक की तुलना में आज 26.17 अंक चढ़ कर 25,364.75 पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.14 बजे सेंसेक्स 125.66 अंक (0.59%) की मजबूती के साथ 25,464.24 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 40.35 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 7,775.55 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.33% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.57% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.43% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.66% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 1.58%, एनटीपीसी में 1.35%, इन्फोसिस में 1.33%, बजाज ऑटो में 1.28%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.25% और सन फार्मा में 1.16% की बढ़त है। दूसरी ओर ओएनजीसी में 1.61%, गेल में 1.38%, एशियन पेंट्स में 1.29%, एशियन पेंट्स 1.29%, टाटा स्टील में 1.05%, एचडीफीसी 0.99%, और मारुति में 0.56% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 32 हरे निशान पर है जबकि 18 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)
Add comment