गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया। यूरोपीय बाजार में कमजोरी और तेल के दाम में गिरावट ने बाजार में दबाव को बढ़ा दिया। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी 20 पैसे की कमजोरी ने भी बाजार में दबाव बढ़ाने का काम किया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 215.21 अंक (0.86%) गिर कर 24,685.42 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25013.13 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,647.48 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 67.90 अंक (0.89%) की गिरावट के साथ 7,546,45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,630.75 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,535.85 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.99% गिर कर 16.8250 पर बंद हुआ। एनएसई में 34 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छूआ जबकि 18 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर रहे।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी दबाव देखा गया। बीएसई मिडकैप 0.45% और बीएसई स्मॉल कैप 0.42% गिर कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 4.65%, कोल इंडिया में 1.94%, ल्युपिन में 1.41%, डॉ.रेड्डीज में 1.05%, ओएनजीसी में 0.83% और रिलायंस में 0.63% की मजबूती आयी। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स में 3.36%, मारुति 2.81%, एचडीएफसी में 2.58%, एलटी में 2.24%, आटीसी में 1.99% और इन्फोसिस में 1.62% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 36 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 14 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)
Add comment