वैश्विक बाजरों से मिले मजबूत संकेत और अच्छे मॉनसून की उम्मीद के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी बढ़त के साथ हुयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,145.59 अंक की तुलना में आज 212.83 अंक चढ़ कर 25,358.42 पर खुला। शुरुआती कारोबार करीब 10.13 बजे सेंसेक्स 398.56 अंक (1.59%) की तेजी के साथ 25,544.15 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 120.80 अंक (1.57%) की मजबूती के साथ 7,829.75 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 1.14% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.24% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 1.13% और निफ्टी स्मॉल 100 1.37% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 5.33%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.31%, भारती एयरटेल में 3.78%, विप्रो में 2.88%, मारुति में 2.18% और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 2.17% की बढ़त है। वहीं इन्फोसिस 0.10%, सन फार्मा 0.11% की हल्की बढ़त के साथ सपाट चल रहे है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 51 शेयर हरे निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment