शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी 8000 के ऊपर टिकना अभी मुश्किल : इडेलवाइज

इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार की दिशा के मद्देनजर आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निकट भविष्य में बाजार में गिरावट आने का जोखिम है।

इसका कहना है कि दैनिक चार्ट पर एक हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक संरचना बनी है, जो इस संभावित कमजोरी की ओर इशारा करती है, हालाँकि गुरुवार के कारोबार में इस संरचना की पुष्टि होने का इंतजार करने की सलाह दी गयी है। बुधवार को निफ्टी 8000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब जाने पर 83 अंकों के दायरे में झूलने के बाद अंत में सपाट बंद हुआ। यह 7950 पर खुला और वहाँ से फिसल कर 7877 तक आ गया। उसके बाद यह एक छोटे दायरे के अंदर ही चलता रहा।
कल उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला सूचकांक इंडिया विक्स 17% के ूपर रहा, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार में हेजिंग गतिविधि बढ़ रही है। इडेलवाइज के मुताबिक मोमेंटम ऑसिलेटर दैनिक चार्ट में सहज स्तरों पर हैं, जबकि घंटेवार चार्ट में हद से ज्यादा खरीदारी (ओवरबॉट) की स्थिति दर्शा रहे हैं, जिससे लगता है कि बाजार के ऊपर चढ़ने की संभावनाएँ सीमित हैं। लिहाजा इडेलवाइज की सलाह है कि कोई तेजी आने पर अपने महत्वपूर्ण सौदों को हल्का कर लेना चाहिए क्योंकि इन स्तरों पर जमने (कंसोलिडेशन) के बिना निफ्टी का 8000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिक पाना मुश्किल होगा। वहीं इसके लिए तात्कालिक सहारा 7800 पर और उसके बाद 21 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) 7671 पर होगा। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"