
भारती एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के बीच हुए करार के बाद देश के इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आने की उम्मी की जा रही है। एयरटेल ने नियामकीय फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इस करार के साथ स्टार लिंक का भारत में एंट्री का रास्ता साफ हो गया है। सरकार अगर इसे मंजूरी दे देती है तो कंपनी एयरटेल के साथ मिलकर अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को भारत में लॉन्च कर पाएगी।
स्टार लिंक खोज रहा था मौका
एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक भारत में एंट्री का कब से मौका देख रही है। दोनों के कंपनियों के बीच हुए करार के तहत एयरटेल अपने खुदरा स्टोर पर स्टार लिंक के उपकरण बेच सकता है और उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा दे सकता है। बदले में स्टार लिंक की सैटेलाइट तकनीक एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी और पेरेंट कंपनी स्पेएक्स एयरटेल के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकेगा। साथ ही दोनों कंपनियाँ देश के ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों, हेल्थकेयर सेंटरों और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट पहुँचाने के लिए मिलकर काम करेंगी।
एयरटेल का मास्टर स्ट्रोक
भारती एयरटेल पहले ही यूटेलसैट वनवेब के साथ सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देने के लिए करार कर चुका है। अब एलन मस्क की कंपनी के साथ करार कर एयरटेल ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। इस करार से न सिर्फ कंपनी का देश में कवरेज बढ़ेगा बल्कि कंपनी अब बिना टावर लगाये उन इलाकों में भी पहुँचेगी जहाँ अभी तक कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं है।
करार पर क्या बोली एयरटेल?
भारती एयरटेल की स्टाल लिंक के साथ ये साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी। इससे कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें दे पायेगी। कंपनी के ग्राहक सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट की सुविधा ले पायेंगे। साथ ही ये साझेदारी कंपनी की पहुँच को देश के दूर दराज इलाकों में स्थापित करने भी मदद करेगी। स्टार लिंक इंटरनेट को और बेहतर बनायेगा ताकि देश के हर नागरिक को सस्ता और भरोसेमंद इंटरनेट मिल पाये।
स्पेस एक्स ने क्या कहा?
इस करार पर स्पेस एक्स ने कहा कि वो भारत में एयरटेल के साथ मिल कर काम करेगी। इस करार से कंपनी काफी उत्साहित है। एयरटेल ने भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में अहम भूमिका निभायी है इसलिए उनके साथ काम करना सही रहेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ मुलाकात की थी। इस बैठक में भारत में नवाचार, स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर सहयोग बढ़ाने की बात हुई थी। और एयरटेल के साथ करार इसी बैठक के कुछ दिनों बाद आया है।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)