सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार में दबाव को बढ़ा दिया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 159.21 अंक (0.62%) की गिरावट के साथ 25,678.93 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,891.03 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,585.93 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 44.25 अंक (0.56%) की कमजोरी के साथ 7,855.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,911.00 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7827.05 रहा। आज पावर, मेटल, ऑयल ऐंड गैस और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.86% की बढ़त के साथ 16.5225 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.14% और बीएसई स्मॉल कैप 0.39% की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 0.59% और निफ्टी स्मॉल 100 0.56% गिर कर बंद हुआ।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 1.63%, टीसीएस में 1.29%, बजाज ऑटो में 0.88%, अदाणी पोर्ट्स में 0.61%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.46% और इन्फोसिस में 0.26% की मजबूती आयी। दूसरी ओर मारुति में 2.18%, रिलायंस में 2.18%, एनटीपीसी में 2.13%, ओएनजीसी में 1.85%, टाटा स्टील में 1.77% और एचडीएफसी 1.75% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 29 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)
Add comment