मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज बुधवार को भारतीय शेयर की शुरूआत गिरावट के साथ हुयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 26,007.30 अंक की तुलना में आज 50.58 अंक गिर कर 25,956.42 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.00 बजे सेंसेक्स 23.25 अंक (0.09%) की हल्की बढ़त के साथ 26,030.55 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 12.80 अंक (0.16%) की मामूली मजबूती के साथ 7,975.45 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयर हरे निशान पर चल रहे है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.53% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.58% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 0.69% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 1.84%, टाटा मोटर्स में 1.20%, मारुति 1.10%, आईटीसी में 1.04%, विप्रो में 0.93% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.85% की बढ़त है। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक में 1.97%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.53%, ल्युपिन में 0.97%, एसबीआई में 0.75%, एचडीएफसी में 0.61% और डॉ.रेड्डीज में 0.41% की गिरावट है । निफ्टी 50 के 32 शेयर हरे निशान पर है और 19 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)
Add comment