हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,603.10 अंक की तुलना में आज 8 अंक ऊपर 25,612.91 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.08 बजे सेंसेक्स 80.24 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 25,683.34 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 26.40 अंक (0.34%) की मजबूती के साथ 7,873.65 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयर हरे निशान पर है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.26% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.38% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 0.52% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 2.33%, सिप्ला में 1.19%, ऐक्सिस बैंक में 1.16%, टाटा स्टील में 1.14%, ओएनजीसी 1.08% और मारुति 0.92% की बढ़त है। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में 1.23%, भारती एयरटेल में 0.97%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.21%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.19%, एशियन पेंट्स में 0.10% और रिलायंस में 0.09% की गिरावट है । निफ्टी 50 के 39 शेयर हरे निशान पर है और 12 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment