सोमवार को दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत मे भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
उत्पादन क्षेत्र में गिरावट और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार में दबाव को और बढ़ा दिया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex)169.65 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 25,436.97 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,565.44 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,341.14 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 43.90 अंक (0.56%) हल्की तेजी के साथ 7,805.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,829.80 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,777.30 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.36% की बढ़त के साथ 17.0925 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक में हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप 1.10% और बीएसई स्मॉल कैप 0.39% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.58% और निफ्टी स्मॉल 100 0.47% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 1.91%, गेल में 1.89%, मारुति में 0.91%, ल्युपिन में 1.58%, कोल इंडिया में 0.56% और रिलायंस में 0.38% की बढ़त आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 4.08%, डॉ.रेड्डीज में 2.66%, अदाणी पोर्ट्स में 1.93%, भारती एयरटेल में 1.64%, एचडीएफसी बैंक में 1.37% और एसबीआई में 1.35% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 31 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment