कल गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर ने अच्छी शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,436.97 अंक की तुलना में आज 63.17 अंक चढ़ कर 25,500.14 अंक पर खुला।
शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.17 बजे सेंसेक्स 213.83 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 25,650.80 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 63.35 अंक (0.84%) की तेजी के साथ 7,871.25 पर चल रहा है। वहीं व्यापक आर्थिक पक्ष पर देखें तो भारत के 8 करोड़ क्षेत्रों ने मार्च महीने को दौरान 6.4% वृद्धि दर्ज की है जो 16 महीनों में सबसे ज्यादा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.54% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.93% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.62% और निफ्टी स्मॉल 100 0.96% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें टाटा मोटर्स में 3.09%, अदाणी पोर्ट्स में 2.87%, भारती एयरटेल में 2.70%, एलऐंडटी में 2.24%, एशियन पेंट्स में 2.23% और एनटीसी में 1.92% की बढ़त है। वहीं सन फार्मा में 0.70%, गेल में 0.60%, कोल इंडिया में 0.48%, डॉ.रे़ड्डीज में 0.47%, ल्युपिन में 0.40% और टीसीएस में 0.26% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 4 शेयरों हरे निशान पर है और 9 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment