कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुयी है।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,5881.17 अंक की तुलना में आज 127.08 अंक की बढ़त के साथ 26008.25 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब एक घंटे बाद 10.30 बजे सेंसेक्स 167.33 अंक (0.65%) की तेजी के साथ 26,048.50 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 44.25 अंक (0.56%) की मजबूती के साथ 7,979.15 पर चल रहा है। आज इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 3.41% की गिरावट के साथ 14.9900 पर है। ऑटो, इन्फ्रा और बैंक क्षेत्र के शेयरों में बढ़त आने से बजार को सहारा मिला।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.41% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.50% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 0.33% ऊपर चल रहा है।
शरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अच्छे तिमाही नतीजो के बाद एल टी में 9.42%, बीएचईएल में 2.12%, ओएनजीसी में 1.71%, डॉ.रेड्डजी में 1.38%, गेल में 1.27% और इन्फोसिस में 1.05% की बढ़त है। वहीं सनफार्मा में 1.35%, एशियन पेंट्स में 0.74%, एनटीपीसी में 0.74%, आईटीसी में 0.49%, विप्रो में 0.41% और मारुति में 0.22% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 28 शेयर आज हरे निशान पर है जबकि 21 शेयर लाल निशान पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment