पांच दिन से जारी बढ़त को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार ने आज सकारात्मक शुरुआत की थी लेकिन उसे कायम रखने में सफल नहीं हुआ। आज बीएसीई सेंसेक्स (Sensex) 57.64 अंक या 0.22% की गिरवाट के साथ 26,667.96 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,837.20 रुपये का रहा। वहीं दिन का निचला स्तर 26,561.58 का रहा था। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 18.40 अंक या 0.22% की कमजोरी के साथ 8,160.10 रुपये पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,213.60 तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,134.30 का था। आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, औद्योगिक, बैंकिंग सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम,फार्मा,आईटी, एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी और केपिटल गुड्स के शेयर में गिरावट आयी। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.43% ऊपर 16.0450 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ और यूरोपीय बाजार में सुस्त कारोबार हो रहा हैं।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14 की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.42% की गिरावट आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अच्छे तिमाही नतीजों के बाद टाटा मोटर्स में 8.95%,टाटा स्टील में 3.51%, एसबीआई में 3.12%, मारुति में 2.33%, एचडीएफसी में 1.30% और अदाणी पोर्ट्स में 1.21% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो बेहतर तिमाही नतीजों के बाद भी सन फार्मा में 6.13%, गेल में 2.31%,टीसीएस में 2.29%, आईटीसी में 1.40%, भारती एयरटेल में 1.33% और ओएनजीसी में 1.26% की गिरावट आयी। आज निफ्टी 50 के 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 22 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment