हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 0.11 अंक (0.00%) की मामूली गिरावट के साथ 26,843.03 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 27,008.14 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 26,792.07 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 8,262 के स्तर तक चढ़ने के बाद गिर कर अंत में 1.85 अंक (0.02%) की मामूली कमोजरी के साथ 8,220.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,262.00 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,209.85 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.61% की गिरावट के साथ 14.9950 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में दूरसंचार, फार्मा और उपभोक्ता वस्तुओं क्षेत्र के शेयरों में दबाव देखने को मिला वहीं बैंकिंग, मेटल, ऑटो, बैंकिंग, बिजली, वित्त और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.11% गिर कर, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.42% की मामूली गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.56% की गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी स्मॉल 100 0.24% गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 3.52%, एनटीपीसी में 2.04%, एचयूएल में 1.86%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.56%, बजाज ऑटो में 1.55% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.99% की बढ़त आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 2.12%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.02%, ल्युपिन 1.82%, बीएचईएल में 1.67%, गेल में 1.46% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.17% की गिरावट आयी। आज बीएसई सेंसेक्स में 14 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment