भारतीय बाजार के प्रमुख सूचकांक आज मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए। मजबूती के साथ खुलने के बाद बीसएई सेंसेक्स (Sensex) 232.22 अंक (0.87%) की बढ़त के साथ 27,009.67 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 27,082.63 और निचला स्तर 26,829.53 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 65.40 अंक (0.80%) की मजबूती के साथ 8,266.45 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य में यह 8,294.95 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,216.40 रहा। करीब साढ़े 11 बजे तक निफ्टी एक ही दायरे में कारोबार करता रहा लेकिन इसके बाद इसमें बढ़त का दौर शुरू हुआ। सेंसेक्स में भी लगभग इसी समय बढ़त आनी शुरू हुई। आज रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो रेट, कैश रिजर्व रेशियो और स्टेचुअरी लिक्विडिटी रिजर्व में मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए कोई बदलाव नहीं किया। साथ ही आज बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, औद्योगिक, मेटल, ऑटो, रियल्टी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.15% की गिरावट के साथ 14.8700 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में छोटे-मंझोले शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.96% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.59% और निफ्टी स्मॉल 100 1.06% की बढ़त के साथ बंद हुए।
संसेक्स के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.31%, आईटीसी में 1.97%, सन फार्मा में 1.77%, हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1.59% और टाटा स्टील में 1.53% की तेजी आयी। दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस 0.78%, रिलायंस 0.13%, एचडीएफसी 0.10%, गेल 0.07% और डॉ रेड्डीज 0.03% गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment