भारतीय बाजार के प्रमुख सूचकांक आज बुधवार को हल्की मजबूती के साथ बंद हुए।
मजबूती के साथ खुलने के बाद बीसएई सेंसेक्स (Sensex) उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद अंत में 10.99 अंक (0.04%) की मामूली बढ़त के साथ 27,020.66 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 27,105.41 और निचला स्तर 26,973.71 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 6.60 अंक (0.08%) की हल्की बढ़त के साथ 8,273.05 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य में यह 8,288.90 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,252.05 रहा। आज दोनों प्रमुख सूचकांकों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में पूंजीगत सामान, दूरसंचार, बिजली, उपयोगिताओं, ऑटो, वित्त और बुनियादी उपयोगिताओं क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिली, जबकि आईटी, एफएमसीजी और टेक्नोलॉजी के शेयरों में कमजोरी रही। साथ ही इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी आज 1.83% की बढ़त के साथ 15.1425 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में एशियाई और अमेरिकी दोनों ही बाजार मिलेजुले बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ चल रहा है।
आज के कारोबार में छोटे-मंझोले शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.52% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.89% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 1.18% की बढ़त के साथ बंद हुए।
संसेक्स के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 1.80%, एलऐंडटी में 1.52%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.48%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.32%, ओएनजीसी में 1.27% और भारतीय एयरटेल में 0.93% की तेजी आयी। दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस 1.50%, एशियन पेंट्स 1.23%, एचडीएफसी बैंक 1.00%, अदाणी पोर्ट्स 0.95% और टीसीएस 0.77% गिर कर बंद हुए। निफ्टी के 29 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स में 15 शेयर हरे और 15 लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)
Add comment