वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत के कारण भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 26,726.34 अंक की तुलना में आज 40.31 अंक नीचे 26,686.03 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.20 बजे सेंसेक्स 294.62 अंक (1.10%) की गिरावट के साथ 26,431.72 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 95.85 अंक (1.17%) की कमजोरी के साथ 8,110.75 पर चल रहा है। आज इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 6.06% की बढ़त के साथ 18.0900 पर चल रह है। कल हुयी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसका वैश्विक बाजारों के साथ भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। हालाँकि चीनी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयर में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.27% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.23% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.15% नीचे चल रहा है जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.12% की मजबूती है। विदेशी और घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने के मिल रही है।
शरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 0.79%, एसबीआई में 0.63% और टाटा स्टील में 0.18% की बढ़त है। वहीं मारुति में 2.35%, भारती एयरटेल में 1.99%, आईटीसी में 1.99 %, एनटीपीसी में 1.79%, इन्फोसिस में 1.37% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.33% गिरावट है। निफ्टी 50 के सिर्फ 46 शेयर आज लाल निशान पर है जबकि सिर्फ 5 शेयर हरे निशान पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment