कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बजार से मिले सकारात्मक संकेत और उम्मीद के मुताबिक आये व्यापक आर्थिक आंकड़ों से बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 100.45 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 26,625.91 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,730.55 अंक का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,538.51 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 29.45 अंक या 0.36% की मजबूती के साथ 8,170.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में 8,195.25 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8,135.80 तक गया। इंडिया वीआईएक्स 1.96% की गिरावट के साथ 17.3500 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियएल्टी,टेलीकॉम, एफएमसीजी, ऑटो,मेटल,फाइनेंस और आईटी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र के शेयरों पर दबाव रहा। इस सप्ताह के लिए सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ। बुलियन बाजार में सोने के भाव में 600 रुपये और चांदी के भाव में 950 रुपये की गिरावट आयी। सरकार द्वारा निर्यात पर 20% सीमा शुल्क लगाने के बाद चीनी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में मिला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.05% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप 0.29% बढ़ कर बंद हुआ। एनएसई मिड 100 सपाट बंद हुआ जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 1.16%
की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 2.73%, एचडीएफसी में 2.21%, टाटा मोटर्स में 2.03%, कोल इंडिया में 2.00%, टीसीएस में 1.81% और गेल में 1.07% की बढ़त आयी। दूसरी ओर सन फार्मा में 1.45%, टाटा स्टील में 1.38%, डॉ.रेड्डीज में 1.36%, एसबीआई में 1.07%, एलटी में 0.91% और एशियन पेंट्स में 0.89% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 23 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)
Add comment