कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुयी थी लेकिन जल्द ही संभल गया।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 26,625.91 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 128.8 अंक की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.04 बजे सेंसेक्स 88.79 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 26,714.70 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) की भी कमजोर शुरुआत हुयी थी। फिलहाल निफ्टी 50 16 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 8,186.20 पर चल रहा है। इस बीच आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया है कि सितंबर में समाप्त हो रहे अपने कार्यकाल के बाद वह आरबीआई के गवर्नर के रुप में दूसरी पारी नहीं शुरू नहीं करेगें। आज के कारोबार में बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। आज इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 4.19% की बढ़त के साथ 18.0775 पर चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.10% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.19% की तेजी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.10% और बीएसई स्मॉल 100 में 0.20% की बढ़त देखी जा रही है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एलटी में 1.79%, टीसीएस में 1.47%, भारती एयरटेल में 1.35%, इन्फोसिस में 1.24%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.05% और टाटा मोटर्स में 0.93% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 0.89%, ल्युपिन में 0.85%, एशियन पेंट्स में 0.83%, सन फार्मा में 0.51%,पावर ग्रिड में 0.38% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.19% की गिरावट आयी। निफ्टी 51 के शेयरों में 28 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 23 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment