मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
वैश्विक बाजरों से मिले कमजोर संकेतों का असर भी बाजार पर दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 27,278.76 के बंद स्तर की तुलना में आज 61.96 अंक ऊपर 27,340.72 पर खुला। लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। शुरुआती कोरोबार के करीब एक घंटे बाद 10.40 बजे सेंसेक्स 103.14 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 27,175.62 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 30.05 या 0.36% की गिर कर 8,340.65 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक आज 0.43% ऊपर 15.6450 पर है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.08% की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप में 0.06% की हल्की तेजी है। निफ्टी मिड 100 0.10% और निफ्टी स्मॉल 100 0.83% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 0.86%, कोल इंडिया में 0.47%, अदाणी पोर्ट्स में 0.47%, एसबीआई में 0.43%, डॉ.रेड्डीज में 0.20% और मारुति में 0.18% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरो में भारती एयरटेल में 1.33%, बजाज ऑटो में 1.26%, टाटा मोटर्स में 1.23%, गेल में 1.11%, एनटीपीसी में 1.09% और सनफार्मा में 0.87% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयरों में कमजोरी है और 18 शेयरों में तेजी है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment