कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।
वैश्विक बजारों से मिले कमजोर संकेतों से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 27,292.20 की तुलना में आज 90.71 अंक ऊपर 27,292.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 92.45 अंक (0.22%) की गिरावट के साथ 27,109.04 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 25.75 अंक (0.31%) की कमजोरी के साथ 8,312.15 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.40% ऊपर 15.5225 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.14% की तेजी है जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.23% की गिरावट दिखा रहा है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.64% की कमजोरी है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 2.09%, टाटा मोटर्स में 2.05%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.84%, ल्युपिन में 0.90%, सिप्ला में 0.73% और बजाज ऑटो में 0.64% की मजबूती है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 2.56%, आईसीआईसीई बैंक 1.57%, ओएनजीसी 1.41%, गेल में 1.34%, एलटी में 1.13% और कोल इंडिया 1.09% की गिरावट हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर गिरावट के साथ चल रहे हैं और 22 शेयर बढ़त पर हैं। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2016)
Add comment