एशियाई बाजारों में तेजी के बाद आज सोमवार को भारतीय बाजारों में भी जबरदस्त बढ़त के साथ शुरुआत हुई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरजस्त उछाल देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 27,126.90 की तुलना में आज 231.33 अंक चढ़ कर 27,358.23 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.22 बजे सेंसेक्स 471.30 अंक (1.74%) की शानदार बढ़त के साथ 27,598.20 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 135.90 अंक (1.63%) की मजबूती के साथ 8,459.10 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.95% ऊपर 14.6375 पर है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।। बीएसई मिडकैप में इस समय 1.31% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.18% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 में 1.24% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.50% की तेजी है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.69%, पावरह ग्रिड में 3.36%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.25%, एनटीपीसी में 2.87%, अदाणी पोर्ट्स में 2.63% और एलटी में 2.21% की मजबूती है। निफ्टी के कुल 51 शेयर आज बढ़त पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment