कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 27,626.69 की तुलना में आज 41.12 अंक चढ़ कर 27,667.81 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.20 बजे सेंसेक्स 71.27 अंक (0.26%) की बढ़त के साथ 27,697.96 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 20.95 अंक (0.25%) की मजबूती के साथ 8,488.85 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.21% ऊपर 14.8800 पर है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.39% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.20% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 में 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.21% की तेजी है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 1.94%, ऐक्सिस बैंक में 1.83%, टाटा स्टील में 1.30%, मारुति में 1.17%, एनटीपीसी में 1.02% और एचडीएफसी में 0.83% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.48%, सिप्ला में 0.83%, सन फ्रामा में 0.83%, डॉ.रेड्डीज में 0.68%, टीसीएस में 0.55% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.51% की गिरावट है। निफ्टी के कुल 51 शेयरों में से 32 शेयर बढ़त पर है और 19 शेयर गिरावट पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment