कारोबार के अंतिम 2 घंटों में गिरने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 89.84 अंक (0.32%) की गिरावट के साथ 27,746.66 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 28,013.50 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,697.69 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.70 अंक (0.38%) की कमजोरी के साथ 8,508.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,587.10 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,494.35 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.23% ऊपर 15.9875 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी, औद्योगिक, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, ऊर्जा और वित्त क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। हालांकि दूरसंचार, तेल एवं गैस, सुविधाएं, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्रों, बिजली और फार्मा कमजोर स्थिति में रहे।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.62% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.48% की गिरावट दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 0.76% गिर कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो में 2.51%, ऐक्सिस बेंक में 0.94%, इन्फोसिस में 0.88%, सन फार्मा में 0.81%, कोल इंडिया में 0.59% और एचडीएफसी में 0.58% की मजबूती आयी। दूसरी ओर ओएनजीसी में 4.97%, भारती एयरटेल में 3.98%, एचयूएल में 2.04%, टाटा स्टील में 1.94%, सिप्ला में 1.56% और स्टेट बैंक में 1.25% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 34 शेयर लाल निशान पर रहे। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment