गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 27,697.51 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 202.37 अंक चढ़ कर 27,899.88 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 64.96 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 27,762.47 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 18.30 अंक या 0.21% की मजबूती के साथ 8,563.15 पर हैं। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 4.20% गिर कर 15.5550 पर चल रहा है।
छोटे मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.65% और बीएसई स्मॉल कैप 0.64% की मजूबती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 0.93% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 3.68%, टाटा स्टील में 2.64%, बजाज ऑटो में 1.96%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.83%, सन फार्मा में 1.68% और पावर ग्रिड में 1.51% की तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 1.27%, आईसीआईआईसीआई बैंक 0.79%, आईटीसी में 0.63%, रिलायंस में 0.58%, इन्फोसिस में 0.56% और एचडीएफसी में 0.28% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 36 शेयर हरे निशान पर हैं जबकि 15 शेयरों में गिरावट है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment