बुधवार को भारीतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले नरम संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार 28,064.61 अंक के बंद स्तर के मुकाबले 2.82 अंक नीचे 28,061.79 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.17 बजे सेंसेक्स 27.01 अंक या 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 28,091.62 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.15 अंक की मामूली मजबूती के साथ 8,642.40 पर है। आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है जबकि मेटल शेयर में बढ़त है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.66% ऊपर 14.2775 पर चल रहा है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.38% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.51% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 0.87% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 3.50%, बजाज ऑटो में 2.18%, कोल इंडिया में 2.00%, टाटा स्टील में 1.87%, ऐक्सिस बैंक में 1.84% और सिप्ला में 1.36% की मजबूती है। वहीं अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें टीसीएस में 1.54%, इन्फोसिस में 0.98%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.76%, एशियन पेंट्स में 0.67%, गेल में 0.63% और एसबीआई में 0.43% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 25 शेयर हरे निशान और 25 शेयर लाल निशान पर है। जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment