कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकतों का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 28,077.00 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 11.07 ऊपर 28,088.07 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.10 बजे सेंसेक्स 49.12 अंक या 0.17% गिर कर 28,027.88 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 23.50 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 8,643.40 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.01% चढ़ कर 14.8300 पर चल रहा है। ऑटो,ऑद्योगिक, बैंकिंग,कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में दबाव देखा जा रहा है। वहीं रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स और एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है।
छोटे-मंझोले शेयर भी लाल निशान पर चल रहे है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.02% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की हल्की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 0.29% नीचे चल रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.88%, सिप्ला में 1.23%, आईटीसी में 1.08%, अदाणी पोट्स में 0.48%, पावर ग्रिड में 0.44% और गेल में 0.40% की मजबूती है। दूसरी गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1.35%, सन फार्मा में 1.24%, ल्युपिन में 1.22%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.18%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.06% और मारुति में 0.93% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर लाल और 18 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment