गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 28,059.94 के बंद स्तर के मुकाबले आज 43.66 अंक ऊपर 28,103.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.20 बजे सेंसेक्स 76.22 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 28,136.16 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 25.05 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 8,675.35 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.87% गिर कर 13.2350 पर चल रहा है। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे है।
छोटे- मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप 0.56% की मजबूती दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.41% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.42% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 1.72%, ऐक्सिस बैंक में 1.36%, सिप्ला में 1.21%, पावर ग्रिड में 1.01%, डॉ. रेड्डीज में 0.98% और ओएनजीसी में 0.75% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.24%, विप्रो में 1.46%, इन्फोसिस में 0.98%, भारती एयरटेल में 0.51%, टीसीएस में 0.42% और एनटीपीसी में 0.40% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 37 शेयर इस समय बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 14 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment