वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के बंद स्तर 27,902.66 अंक के मुकाबले आज 109.8 अंक चढ़ कर 28,012.46 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.33 बजे सेंसेक्स 219.99 अंक या 0.79% जबरदस्त तेजी के साथ 28,122.65 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 68.55 अंक या 0.80% तेजी के साथ 8,676 पर है। इंडियावीआई एक्स सूचकांक 2.90% गिर कर 12.7825 पर कारोबार कर रहा है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.81% की और स्मॉल कैप 0.95% की मजबूती दिखा रहा है। एनएसई का निफ्टी मिड 100 में 0.71% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.01% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो में 3.04%, मारुति में 2.64% आईसीआईसीआई बैंक में 1.86%, गेल में 1.63%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.58% और ऐक्सिस बैंक में 1.51% की तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.01% की गिरावट है जबकि कोल इंडिया 0.07% की मामूली कमोजरी के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी के 51 शेयरों में 46 शेयर आज बढ़त पर है जबकि सिर्फ 5 शेयरों में गिरावट है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment