बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान निफ्टी ने 8,819 के स्तर तक गया जो 13 अप्रैल 2015 के बाद का सबसे उच्चा स्तर है। सरकार निर्माण क्षेत्र के लिए नए नियमों को मंजूरी दे दी है जिससे बाजार को सहारा मिला। आज बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) सबसे उच्च स्तर 111 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सुबह सपाट खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 109.16 अंक या 0.39% चढ़ कर 28,452.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 28,532.25 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,362.10 नीचे गया। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.85 अंक या 0.48% की मजबूती के साथ 8,786 पर समाप्त हुआ। सत्र के मध्य यह 8,819.20 अंक तक चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 8,754.05 का रहा। क निफ्टी 1.3% उछल कर 19784 के स्तर पर , जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.3% गिर कर बंद हुआ है। आज के कारोबार बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, वित्त और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, रियल्टी, फार्मा, उर्जा, आईटी, और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में गिरावट रही। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.71% बढ़ कर 13.24 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिले-जुला बंद हुआ। यूरोपीय बाजार में भी मिला-जुला कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे ऊपर कारोबार कर रहा है।
छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.37% और बीएसई स्मॉलकैप 0.18% की मजबूती दिखी। निफ्टी के निफ्टी मिड 100 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 0.44% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एलटी में 2.71%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.13%, एचडीएफसी में 1.83%, टाटा मोटर्स में 1.73%, एशियन पेंट्स में 1.09% और आईटीसी में 1.05% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 1.95%, ओएनजीसी में 1.92%, ल्युपिन में 1.71%, एनटीपीसी में 1.58%, टीसीएस में 1.42% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.12% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment