गुरुवार को भारती शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 28,452.17 अंक के बंद स्तर के मुकाबले 6.92 अंक ऊपर 28,459.09 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.25 बजे सेंसेक्स 30.71 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 28,482.88 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.75 अंक या 0.12% की तेजी के साथ 8,796.95 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.79% ऊपर 13.48 पर है। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 9 पैसे की मामूली गिरावट के साथ खुला। एनएसई में 32 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ है जबकि 8 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पहुँच गया है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई में मिडकैप 0.34% की बीएसई स्मॉल कैप में 0.27% की मजबूती है। निफ्टी मिड 100 0.29% और निफ्टी स्मॉल 100 0.17% ऊपर चल रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 2.16%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.18%, टाटा मोटर्स में 0.95%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.80%, बजाज ऑटो में 0.80% और टाटा स्टील में 0.63% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 1.06%, विप्रो में 1.00%, एचडीएफसी बैंक में 0.72%, अदाणी पोर्ट्स में 0.70%, पावर ग्रिड में 0.65% और एलटी में 0.49% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर बढ़त पर है जबकि 20 शेयरों में कमजोरी और एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment