शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज बाजार एक सप्ताह के भीतर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर बंद हुआ। बजार में तेजी ऑटो कंपनियों के बेहतर बिक्री आँकड़ो के कराण देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 108.63 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 28,532.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,581.58 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,427.63 तक फिसला। सेंसेक्स आज 16 महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 35 अंक या 0.40% की मजबूती के साथ 8,809.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,824.10 अंक चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 8,768.20 का रहा। निफ्टी पिछले सात हफ्तों का उच्च स्तर है। आज के कारोबार में ऑटो, संचार, रियल्टी, फाइनेंस, पावर, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट रही। यूरोपिय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भी बाजार को सहारा दिया। इंडिया वीआईएक्स सूचंकाक आज 3% गिर कर 12.94 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी 11 पैसे की मजबूती है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंछोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.36% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.57% और निफ्टी स्मॉल 100 1.08% चढ़ कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 3.55%, भारती एयरटेल में 2.66%, मारुति में 1.98% सन फार्मा में 1.50%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.17% और टाटा मोटर्स में 1.13% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया में 1.64%, रिलायंस में 1.58%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.73%, इन्फोसिस में 0.64%, पावर ग्रिड में 0.49% और एलटी में 0.35% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर आज हरे निशान पर जबकि 16 शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment