मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 4 मार्च 2015 के बाद आज पहली बार 20,000 के स्तर को छू पाया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी चार महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में कमजोर आये नौकरी के आँकड़ों के कराण डॉलर में कमजोरी आयी है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex)शुक्रवार 28,532.11 अंक की बंदी के मुकाबले आज 99.16 अंक चढ़ कर 28,631.27 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.03 बजे सेंसेक्स 275.13 या 0.96% शानदार उछाल के साथ 28,807.24 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 77.55 अंक या 0.88% की मजबूती के साथ 8,887.20 पर है। रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.90% ऊपर 13.05 पर है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी हरियाली नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप में 1.02% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.66% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.70% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 2.94%, टाटा मोटर्स में 2.51%, मारुति में 2.01%, एशियन पेंट्स में 1.93%, एनटीपीसी में 1.41% और एसबीआई में 1.30% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.58%, टीसीएस में 0.46%, कोल इंडिया में 0.27% और विप्रो में 0.07% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 42 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि सिर्फ 8 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment