कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी है। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और एफएमसी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 29,045.28 अंक के बंद स्तर की तुलना में आज 29,062.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.40 बजे सेंसेक्स 229.54 या 0.79% की भारी गिरावट के साथ 28,815.74 पर है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 77.25 अंक या 0.86% की कमजोरी के साथ 8,875.25 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.71% ऊपर 13.3400 पर है। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिर कर खुला। एनएसई में 27 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर है जबकि की 10 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी बिकावाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप 0.47% की गिरावट है। निफ्टी मिड 100 में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.61% की कमोजरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 1.48%, टीसीएस में 0.98%, गेल में 0.98%, विप्रो में 0.79%, डॉ.रेड्डीज में 0.53% और रिलायंस में 0.47% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 2.40%, एचडीएफसी में 2.15%, आईसीआईसीआईसी बैंक में 1.94% , बजाज ऑटो में 1.67%, आईटीसी में 1.55% और ऐक्सिस बैंक में 1.54% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 40 शेयर लाल निशान पर और सिर्फ 10 शेयर हरे निशान पर है जबकि एक में कोई बदलाव नहीं है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment