सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
24 जून को ब्रेक्सिट के नतीजों के बाद आज बाजार में इतनी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका का असर वेश्विक बाजारों सहित घरेलू बाजार पर दिखा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 443.71 अंक या 1.54% टूट कर 28,353.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 28,481.11 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 28,251.31 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी (Nifty 50) 151.10 अंक या 1.70% की गिरावट के साथ 8,715.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य 8,746.95 अंक चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 8,699.40 तक फिसला। आज बैंक निफ्टी 05 अप्रैल के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ। मुनाफावसूली और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 25 पैसों की गिरावट है। वैश्विक बाजारों में एशियाई बाजार लाल निशान पर बंद हुआ जबकि यूरोपीय बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। इंडिया विक्स सूचकांक 15.19% ऊपर बंद हुआ आज के करोबार में बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, औद्योगिक, और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर सिर्फ आईटी और टेक्नोलॉजी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
छोटे मंझोले शेयरों में भी दबाव रहा। बीएसई मिडकैप 2.95% और बीएसई स्मॉलकैप 2.35% गिर कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 में 3.07% और निफ्टी स्मॉल 100 में 3.05% की गिरावट दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 1.74%, टीसीएस में 0.28%, रिलायंस में 0.28% और विप्रो में 0.14% की तेजी के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 5.30%, अदाणी पोर्ट्स में 4.37%, एसबीआई में 4.28%,एलटी में 3.68%, एनटीपीसी में 3.56% और एक्सिस बैंक में 3.42% की गिर कर बंद हुए। निफ्टी के 51 शेयरों में 46 शेयर लाल निशान और 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment